Education Vacancies @ शिक्षण रोज़गार @ تعلیم و روز گار  

7th Pay Commission - Auto Payment Sheet

 सातवा वेतन आयोग - एक क्लिक में अपना पेमेंट और एरियर्स




How to Use....

*❇अब एक क्लिक में मालूम कीजिए सातवे वेतन आयोग के मुताबिक अपना पेमेंट और एरियर्स:*
(2800 - 4200 - 4300 - 4400 रुपये ग्रेडपे वाले महाराष्ट्र के Z-कैटेगरी शहरों के टीचर्स/कर्मचारियों के लिए)

*❇जनवरी-16 से मार्च-19 तक आप अपना पगार और एरियर्स मालूम कर सकते हैं.*

*❇इस के लिए आपको इस शीट के "C" कॉलम के पहले हरे रंग के सेल में अपना पे इन पे-बैंड(बेसिक में से ग्रेडपे कम करने पर आने वाली रकम)* डालना है और साथ ही "H" और "N" इन TA के कॉलम्स में जो हरे रंग के सेल हैं उन्हें एडिट कर के  आप का TA अलग हो तो वो डालें.इस शीट में मे और जून का TA बुलडाणा के मुताबिक डाला गया है और ये आप का अलग होसकता है.

*❇ऐसा करते ही आप का 6th पे और 7th पे के मुताबिक जनवरी-16 से मार्च-19 तक पगार और उसका महिनावार फ़र्क़ और आखिर में कुल फ़र्क़ निकल जाएगा.*

❇इस शीट में 01 जनवरी-2016 का 7th पे के मुताबिक नया बेसिक और साथ ही 6th पे और 7th पे के हर साल के जुलाई के इनक्रीमेंट्स खुद बखुद निकल आते हैं.

*❇HRA के बारे में खुलासा:*
05 फरवरी 2019 के जीआर के मुताबिक Z-कैटेगरी शहरों के कर्मचारियों का HRA जनवरी-2019 से 8% किया गया है. *यहाँ यह सवाल है कि जनवरी-2016 से दिसंबर-19 तक HRA क्या होगा?*
🔘क्या नए बेसिक पर 10% होगा?
🔘क्या 6th पे के बेसिक पर 10% होगा?
🔘क्या 0% होगा?
🔘क्या 5 फरवरी-19 के जीआर में 01.01.16 की जगह गलती से 01.01.19 हुआ है जो शुद्धीपत्रक में सही किया जाएगा?

*एक्सपर्ट की राय और पिछले कुछ जीआर को पढ़ने के बाद मुझे लगता है यह 0% होगा.इस लिए मैं ने इसे 0% रखा है.7th पे HRA के कॉलम में ये सभी सेल्स हरे रंग के हैं जिन्हें आप एडिट कर सकते हो.आइंदा कोई खुलासा होजाए तो आप यहाँ मुनासिब बदल कर सकते हो.*

*❇इस शीट में हरे रंग के टीचर के नाम के सेल को एडिट कर के आप अपना नाम डाल कर प्रिंट ले सकते हैं.*

❇इस शीट में सिर्फ हरे सेल्स ही आप को एडिट करना है.

*❇ये शीट उन्हीं के लिए है जिनका 01.01.2016 को 2800 रुपये ग्रेडपे था और आज भी 2800 रुपये ही ग्रेडपे हैं. 01.01.2016 के बाद जिनका 2800 रुपये ग्रेडपे हुआ उन के लिए ये शीट नहीं.*

❇शीट में पीले रंग के वो सेल्स हैं जहाँ इनक्रीमेंट मिला है या डी.ए बदला है.

*❇जनवरी-2019 से एरियर्स नक़द मिलेगा* और जनवरी-2016 से दिसंबर-2018 तक के कुल एरियर्स  के 5 हिस्से कर के 2019-20 से हर साल एक हफ्ता जीपीएफ में जमा किया जाएगा जो जमा होने के दो साल बाद ही निकाला जासकेगा.
*नई पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों के एरियर्स को अदा करने के बारे में अलग से आदेश आएगा.*

*✍🏻शेख ज़मीर रज़ा*
📲9420148148(Only Whatsapp)